विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने भारत दौरा रद्द किया

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने भारत दौरा रद्द किया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश अनवर जहीर जमाली ने 'मौजूदा हालात' का जिक्र करते हुए अगले महीने भारत का अपना दौरा रद्द कर दिया है.

'रेडियो पाकिस्तान' की खबरों के मुताबिक, जमाली ने 21-23 अक्तूबर को भारत में आयोजित किए जाने वाले वैश्विक सम्मेलन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है.

जुलाई में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावले ने निजी तौर पर प्रधान न्यायाधीश जमाली को मध्यस्थता तथा प्रवर्तन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय पहल पर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था.

'न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक, भारतीय उच्चतम न्यायालय को एक खत में जमाली ने कहा कि 'मौजूदा हालात' में वह बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे. खबरों में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति के कारण यह फैसला किया गया है.

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, हालांकि उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विदेश विभाग ने सिफारिश की है कि प्रधान न्यायाधीश सम्मेलन में शिरकत कर सकते हैं, लेकिन जमाली ने मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर भारत जाने से मना कर दिया है.

जमाली का यह फैसला खासकर नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के खिलाफ भारत के लक्षित हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अनवर जहीर जमाली, पाकिस्‍तान चीफ जस्टिस, भारत, Pakistan, Anwar Zaheer Jamali, Pakistan Chief Justice, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com