विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

पाकिस्तान धूमधाम से मना रहा है स्वतंत्रता दिवस

पाकिस्तान धूमधाम से मना रहा है स्वतंत्रता दिवस
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शुक्रवार को 68वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। रेडियो पाकिस्तान की रपट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 31 तोपों की सलामी और प्रांतीय राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ स्वतंत्रता दिवस के समारोह शुरू हुए।

मुख्य समारोह इस्लामाबाद के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। जियो न्यूज की रपट के अनुसार, इस अवसर पर राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और अलामा मोहम्मद इकबाल के मकबरों पर चेंज ऑफ गार्ड समारोह में आयोजित हुए।

सभी प्रांतीय राजधानियों और जिला मुख्यालयों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थानों पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए।

देशभर के विभिन्न संगठनों द्वारा संगोष्ठियों, सम्मेलनों, व्याख्यानों, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, प्रदर्शनियों, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं और नाट्य मंचन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान, सभी प्रमुख और सार्वजनिक इमारतों, सड़कों को राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय नेताओं के चित्रों और बैनरों से सजाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस समारोह, 14 अगस्त, Pakistan, Independence Day, 14 August
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com