विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2012

पाकिस्तान के 15 शहरों में मोबाइल सेवाएं एक दिन के लिए बंद

पाकिस्तान के 15 शहरों में मोबाइल सेवाएं एक दिन के लिए बंद
प्रशासन ने यह कदम इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने की आशंका के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के 15 शहरों में शुक्रवार को एक दिन के लिए मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने यह कदम इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने की आशंका के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया है।

'जियो न्यूज' की रपट के अनुसार जिन शहरों में मोबाइल सेवाएं बंद की गई हैं, उनमें इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, क्वेटा, पेशावर, रावलपिंडी, फैसलाबाद, मुल्तान, झंग और रहिमयार खान, अटक, र्मुी, चकवाल, चकरी और कोट मोमिन शामिल हैं। सेवाएं शाम छह बजे तक बंद रहेगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने बुधवार को 21 सितम्बर को 'योम-ए-इश्क-ए-रसूल' के दिन के रूप में मनाने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Blocks Cell Phones, Anti-Islam Film, Anti-Muslim Video, Pakistan News, मुस्लिम विरोधी वीडियो, इस्लाम विरोधी फिल्म, पाकिस्तान न्यूज, पाकिस्तान में मोबाइल पर बैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com