विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2012

पेशावर में बम विस्फोट, पुलिस अधिकारी की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पेशावर शहर में गुरुवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारी कार से कार्यालय जा रहे थे।

टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' की रपट के अनुसार पेशावर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कलाम खान पुश्त खरा चौक पर हमले में मारे गए। इस हमले में पुलिस अधिकारी के अंगरक्षक एवं वाहन चालक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम छह किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। आत्मघाती हमलावर के शरीर के क्षत विक्षत अंग भी मिले हैं।

खैबर पख्तुनवा प्रांत की राजधानी पेशावर लगातार आतंकवादियों के निशाने पर है। 11 मार्च को अंतिम संस्कार के दौरान जमा भीड़ पर हुए हमले 13 लोग मारे गए थे। इससे पहले दो मार्च को आतंकवादियों ने खुफिया ब्यूरो के निरीक्षक की हत्या कर दी थी और हमले उनका 13 वर्षीय पुत्र घायल हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, Blast, पाकिस्तान, धमाका, One Dead, एक मरा