विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ ने सरकार बनाने के लिए मिलाया हाथ, देश को राजनीतिक अस्थिरता से बचाएंगे

Pakistan General Elections: पीएमएल-एन के प्रतिनिधिमंडल में आज़म नज़ीर तरार, अयाज़ सादिक, अहसान इकबाल, राणा तनवीर, ख्वाजा साद रफीक, मलिक अहमद खान, मरियम औरंगजेब और शज़ा फातिमा का नाम शामिल है.

Pakistan Elections: बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ के बीच सरकार बनाने को लेकर बनी सैद्धांतिक सहमति.

लाहौर:

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो-जरदारी और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जादरी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ के साथ रविवार को बैठक की. 8 फरवरी को Pakistan Elections के लिए वोटिंग के नतीजों के बाद दोनों पार्टियां "सैद्धांतिक रूप से देश को राजनीतिक अस्थिरता से बचाने के लिए" सहमत हो गईं. पीएमएल-एन द्वारा एक्स पर जारी की गई स्टेटमेंट के मुताबिक, ''दोनों पार्टियों ने देश में राजनीतिक अस्थिरता और देश के भविष्य पर बात की है. शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो-जरदारी देश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए राजनीतिक रूप से सहयोग करने पर सहमत हुए हैं''. 

जारी की गई स्टेटमेंट के मुताबिक, ''पीपीपी लीडरशिप केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में पीएमएल-एन के प्रस्ताव को सामने रखेगी. पीएमएल-एन के प्रतिनिधिमंडल में आज़म नज़ीर तरार, अयाज़ सादिक, अहसान इकबाल, राणा तनवीर, ख्वाजा साद रफीक, मलिक अहमद खान, मरियम औरंगजेब और शज़ा फातिमा का नाम शामिल है''. 

पोस्ट में पीएमएल-एन के अध्यक्ष ने लिखा, ''पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ असी ज़रदारी और पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो-ज़रदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ से बिलावल हाउज में मुलाकात की थी. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच राजनीतिक सहयोग पर सैद्धांतिक सहमति बनी है. बैठक में देश की समग्र स्थिति और भविष्य में राजनीतिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई. लाहौर: नेता देश को राजनीतिक स्थिरता की ओर लाने के लिए राजनीतिक रूप से सहयोग करने पर सहमत हुए हैं.''

एक्स पर पीपीपी चेयरमैन के सचिवालय ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, ''सरकार गठन के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व के साथ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की यह पहली मुलाकात थी. सरकार गठन में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से सहयोग मांगने के लिए पीएमएल-एन अध्यक्ष मियां शाहबाज शरीफ बिलावल हाउज पहुंचे थे.'' 

इससे पहले दिन में, मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट - पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के संयोजक खालिद मकबूल सिद्दीकी ने कहा था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेताओं के साथ बैठक के दौरान अगली सरकार के गठन के संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है. कराची में पत्रकारों से बात करते हुए, खालिद मकबूल सिद्दीकी ने कहा था कि चुनावों ने पाकिस्तान में एक चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है और इस बात पर जोर दिया कि सभी दलों को देश को संकट से बाहर निकालने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा था, "लोकतंत्र की स्थिरता किसी भी अन्य चीज़ से अधिक महत्वपूर्ण है."

Dawn रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्दीकी का यह बयान पीएमएल-एन द्वारा दोनों पार्टियों के साथ में सरकार बनाने को लेकर जारी की गई स्टेटमेंट के कुछ देर बाद ही सामने आया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com