विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

पाकिस्तान : पर्ल के हत्यारे को छुड़ाने की योजना विफल, 97 आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तान : पर्ल के हत्यारे को छुड़ाने की योजना विफल, 97 आतंकी गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
कराची: पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने करीब 100 कट्टर आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और अल-कायदा के शीर्ष आतंकवादी उमर सईद शेख को छुड़ाने के लिए बनाई गई जेल तोड़ने की योजना को विफल कर किया।

'द वाल स्ट्रीट जर्नल' के पत्रकार डैनियल पर्ल की 2002 में हुई हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाला शेख फिलहाल हैदराबाद की जेल में बंद है।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा कि अल-कायदा इन द इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस), लश्कर-ए-झांगवी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे शीर्ष आतंकवादी नेटवर्क ने देश में आतंकी हमले करने के लिए संयुक्त कार्य बल बनाए थे।

उन्होंने कहा, 'हमारा निष्कर्ष यह है कि सभी आतंकवादी समूह आतंकी हमले करने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।' बाजवा ने कहा कि कई बड़े हमलों जैसे.. कराची की मेहरान हवाईपट्टी, कराची में जिन्ना हवाई अड्डा, कामरा में पीएएफ बेस सहित अन्य हमलों में शामिल रहे 97 आतंकवादियों को पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आतंकवादियों ने अल-कायदा के शीर्ष नेता उमर शेख को छुड़ाने के लिए हैदराबाद जेल को तोड़ने की भी योजना बनाई थी। शेख को 2002 में 'द वाल स्ट्रीट जर्नल' के दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ 38 वर्षीय डैनियल पर्ल की हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई है। पर्ल देश के खुफिया संगठन आईएसआई और अल-कायदा के बीच कथित संबंधों पर 'खोजी रिपोर्ट' कर रहे थे।

बाजवा ने कहा, 'यह योजना क्रियान्यवन के लिए 90 प्रतिशत तैयार थी।' सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने जिन दो लोगों.. एक्यूआईएस उपनेता फारूक मुसाना और लश्कर-ए-झांगवी के उपनेता नईम बुखारी.. के इस योजना में शामिल होने की बात कही, वे दोनों हथकड़ी पहने हुए संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। वहां एक तीसरा व्यक्ति भी था, सबीर खान जो लश्कर-ए-झांगवी का कराची में उपनेता है। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों को भगाने वाला पुलिस कांस्टेबल भी गिरफ्तार हो गया है।

बाजवा ने योजना बनाने वालों ने विस्फोटक से लदे दो वैन को जेल के दरवाजे से टकराने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि योजना बनाने वालों के पास 35 कैदियों की सूची भी थी, जिनकी वो हत्या करना चाहते थे।

हाईजैक किए गए इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 में मौजूद करीब 150 यात्रियों के बदले में भारत ने ब्रिटेन में जन्मे शेख को रिहा कर उसे अफगानिस्तान तक सुरक्षित रास्ता दिया था। शेख ने अमेरिका में सितंबर 2001 में हुए हमलों में भी कथित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि उन्होंने कहा कि शहर को हिंसा और आतंकवाद से पूरी तरह मुक्ति दिलाने के लिए अभी और काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'शहर में शांति स्थापना तक कराची अभियान जारी रहेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सेना, आतंकवाद, अल-कायदा, उमर सईद शेख, Pakistan, Insurgents, Jailbreak Plan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com