विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2014

तालिबान के खिलाफ पाक सेना का अभियान, 184 आतंकी मारे गए

इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में लड़ाकू विमानों और टैंकों के जरिये जबरदस्त अभियान चलाया है, जिसमें विदेशी सहित करीब 184 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। आईईडी धमाके में छह सैनिकों की भी मौत हो गई।

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम सलीम बाजवा ने बताया, वायुसेना के विमानों ने शावल इलाके में आतंकियों के छह ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में 27 आतंकवादी मारे गए। इस इलाके में नागरिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कल देगान-बोया इलाके में हुए हमलों में 140 आतंकवादी मारे गए। इनमें ज्यादातर उज्बेक मूल के आतंकी थे।

बाजवा ने कहा, ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) तथा इससे जुड़े समूहों के कई आतंकी भी इन हमलों में मारे गए। आतंकवादियों के लिए यह बड़ा झटका है और हमले में उनका एक प्रमुख संचार केंद्र तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि बीती रात मिराली इलाके में सैन्य अभियान ‘जर्ब-ए-अज्ब’ में सात आतंकी मारे गए।

उधर, एक अलग घटना में विशेष सेवा समूह ने मिरानशाह के निकट के इलाके में उन तीन आतंकवादियों को मार गिराया जो वहां आईडी बिछा रहे थे। बाजवा ने कहा कि सैनिकों ने आतंकवादियों के सभी ठिकानों को घेर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान सेना, तालिबान के खिलाफ अभियान, पाकिस्तान, Pakistan Army, Operation Against Taliban, Pakistan