इस्लामाबाद:
नियंत्रण रेखा को अनजाने में पार कर पाकिस्तान पहुंच गए 13 साल के बच्चे को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया।
पाकिस्तानी सेना ने बताया कि कश्मीर के झानगर गांव का रहने वाला मंजर हुसैन गलती से सीमा पारकर 14 नवंबर को खुई रात्ता सेक्टर के असल कास नाला आ गया था। वह आठवीं का छात्र है।
उन्होंने बताया कि चकोती-उरी क्रासिंग प्वाइंट पर सेना ने उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान सेना, भारतीय लड़का, पाकिस्तानी सेना ने बच्चे को सौंपा, Pakistan Army, Indian Boy, Pakistan Army Hands Over Indian Boy