विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ का कश्मीर राग, कहा - कश्मीर हमारी गर्दन की नस

पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ का कश्मीर राग, कहा - कश्मीर हमारी गर्दन की नस
पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ़ ने एक बार कश्मीर को लेकर भड़काने वाला बयान दिया है. कहा कि कश्मीर हमारी गर्दन की नस है और इसकी आज़ादी की लड़ाई के लिए हम हर स्तर पर कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देते रहेंगे. राहिल शरीफ़ ने पाकिस्तान रक्षा दिवस के मौक़े पर 6 सितंबर को अपने भाषण में ये बातें कहीं.

राहिल शरीफ़ ने कहा कि मकबूज़ा कश्मीर के आवाम की कुर्बानियों को हम सलाम करते हैं. कश्मीर की आवाम अपनी हक़ की लड़ाई लड़ रही है लेकिन उन्हें सरकारी दहशतगर्दी का शिकार होना पड़ रहा है. शरीफ़ ने ये भी कहा कि कश्मीर समस्या का हल निहत्थों पर गोलियां चलाने से नहीं बल्कि उनकी आवाज़ सुनने से होगा. इसका हल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत ही संभव है.

राहिल शरीफ़ ने कश्मीर को पहली बार सहरग या जुगुलर वेन नहीं कहा है. लेकिन पिछले दो महीने से जिस तरह से कश्मीर में हिंसा हो रही है पाकिस्तान की सरकार और सेना लगातार उसे भुनाने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मारे गए हिज्बुल आतंकवादी बुरहान वानी को शहीद करार दे चुके हैं. पाकिस्तान हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का राग अलाप रहा है. वह हर ताक़तवर देशों के पास जाकर भारत की शिकायत करने में जुटा है.

कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान की अंदरूनी सियासत के मद्देनज़र काफी अहम है. ये दरअसल वहां की चुनी हुई सरकार और सेना के बीच खींचतान में भी इस्तेमाल होता रहा है. जब भी सेना और सरकार के बीच तनाव बढ़ता है सरकार आवाम को कश्मीर की घुट्टी पिला कर उसकी भावना जीतने की कोशिश करती है. जबकि सेना लगातार कश्मीर को लेकर चुनी हुई सरकार को घेरने की कोशिश में लगी रहती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, राहिल शरीफ, कश्मीर, पाकिस्तान सेना, कश्मीर की आजादी, Pakistan, Raheel Sharif, Kashmir, Pakistani Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com