विज्ञापन
This Article is From May 22, 2019

भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त बने मोइन-उल-हक

पाकिस्तान द्वारा भारत में तैनात अपने उच्चायुक्त सोहैल महमूद को विदेश सचिव के पद पर प्रोन्नत किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था.

भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त बने मोइन-उल-हक
पाकिस्तान ने भारत में नया उच्चायुक्त नियुक्त किया
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने भारत में अपने नए उच्चायुक्त के तौर पर मोइन-उल-हक को नियुक्त किया है. मीडिया ने यह जानकारी दी.

डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा भारत में तैनात अपने उच्चायुक्त सोहैल महमूद को विदेश सचिव के पद पर प्रोन्नत किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था.

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को 18 राजदूतों और महावाणिज्य दूतों की नियुक्ति की घोषणा की.

Viral Video में देखिए कैसे 16 सेकेंड में धराशाई हुई 21 माले की बिल्डिंग...

कुरैशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "आज मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से मिला और विस्तृत चर्चा के बाद नई चुनौतियों को देखते हुए उन्होंने नई नियुक्तियों को मंजूरी दे दी."

हक की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि भारत में चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और नई दिल्ली तथा इस्लामाबाद के बीच नए सिरे से बात शुरू हो सकती है इसलिए यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है.

20 शहरों के McDonald's कर्मचारी सड़कों पर, कंपनी पर लगाए ऐसे आरोप

हक वर्तमान में फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं.

इनपुट- आईएएनएस

VIDEO: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com