विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे के समाधान में अमेरिका से भूमिका निभाने की अपील की

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे के समाधान में अमेरिका से भूमिका निभाने की अपील की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के समाधान तथा दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने में वाशिंगटन से भूमिका निभाने की अपील की है।

विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने सोमवार को कहा, अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का यह दायित्व है कि वह कश्मीर समस्या के समाधान में मदद करे जो भारत के साथ मुख्य मुद्दा है। शरीफ की सरकारी यात्रा से पहले वाशिंगटन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हम नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ तनाव के बारे में बातचीत करेंगे।

रेडियो पाकिस्तान ने उनके हवाले से बताया, पाकिस्तान भारत समेत अपने पड़ोसियों से अच्छे और शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और इस मकसद से शरीफ (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पिछले साल नई दिल्ली गए थे, लेकिन भारत से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। शरीफ तीन दिन की सरकारी यात्रा पर मंगलवार रात अमेरिका पहुंचेंगे। ओबामा के साथ 22 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में उनकी मुलाकात होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, नवाज शरीफ, कश्मीर मुद्दा, अमेरिका, बराक ओबामा, Pakistan, Nawaz Sharif, Kashmir Issue, Barack Obama, USA