विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

पाकिस्तान में हवाई हमलों, मुठभेड़ में 55 आतंकी मारे गए

पेशावर:

पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली क्षेत्र में सेना के हवाई हमलों और एक मुठभेड़ में करीब 55 आतंकी मारे गए। अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली क्षेत्र में आतंकियों के पूर्ण सफाए के लिए एक बड़ा अभियान चल रहा है।

एक सैन्य बयान में कहा गया, 'सैनिकों ने अफगान सीमा के पास ओरकजई और खबर कबाइली जिलों से लगे इलाके में शुक्रवार को आतंकियों के एक ठिकाने पर छापेमारी की। आतंकवादी एक बैठक के लिए यहां जमा हुए थे।'

बयान के अनुसार, 'भीषण संघर्ष में 16 आतंकवादी मारे गए और 20 घायल हो गए। भागते आतंकियों ने अपने नौ साथियों के शव वहीं छोड़ दिए। सैनिकों ने गंभीर रूप से घायल दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि संघर्ष में चार सैनिक भी घायल हो गए।'

हालांकि मीडिया की खबरों में कहा गया कि आतंकियों ने तड़के अफगान सीमा के पास ओरकजई एजेंसी में शिन्दारा और खजाना कंदाओ में जांच चौकियों पर हमला किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुआ।

इससे पहले मीडिया की खबरों में 20 आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में उसे घटाकर 16 कर दिया गया। इस बीच अशांत दाताखेल इलाके में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के हवाई हमलों में दो आतंकी कमांडरों समेत 39 आतंकी मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हवाई हमला, आतंकवादियों पर हमला, Pakistan, Attack On Militants