विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2017

पाकिस्तानी विमान ने यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा, कहा - बस से करो आगे का सफर

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान अबुधाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान की उड़ान पर था.

पाकिस्तानी विमान ने यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा, कहा - बस से करो आगे का सफर
अबुधाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान की उड़ान पर था विमान.
लाहौर: पाकिस्तान में शनिवार को यात्रियों को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी ने यात्रा खत्म होने से पहले ही विमान को बीच रास्ते में उतार दिया और यात्रियों से आगे की यात्रा बस से करने को कहा. दरअसल, पाकिस्तान के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से भयानक धुंध (स्मॉग) है. धुंध के कारण अगल-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान के गृह मंत्री ने पीआईए विमान में आम लोगों के साथ यात्रा करके चौंकाया

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान अबुधाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान की उड़ान पर था. लेकिन कम विजिबिलिटी के कारण विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतर गया. जियो न्यूज के मुताबिक, एयरलाइन कर्मचारियों ने यात्रियों से आगे की यात्रा बस से करने की पेशकश की, लेकिन यात्रियों ने इसको ठुकरा दिया और विमान से उतरने से मना कर दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने विमान का एयरकंडीशन बंद कर दिया. जिससे यात्रियों को घुटन होने लगी. 

गौरतलब है कि लाहौर से रहीम यार खान की दूरी 624.5 किलोमीटर है. यात्रियों ने कहा कि हमने एयरलाइंस से मुल्तान हवाई अड्डे तक पहुंचाने को कहा जो रहीम यार खान से 292 किलोमीटर दूर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com