विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

पाकिस्तान में हवाई हमलों में मरे 15 आतंकी

इस्लामाबाद:

कराची हवाईअड्डे पर तालिबानी हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने उत्तरपश्चिमी आदिवासी क्षेत्र में हवाई हमले किए और इसमें कम से कम 15 आतंकी मारे गए।

आज सुबह हुए इन हवाई हमलों में खबर कबायली एजेंसी की तिराह घाटी में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान-अफगान सीमा के पास आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट किया गया।

अधिकारी ने कहा, शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, 15 आतंकी मारे गए हैं। सैन्य सूत्रों ने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है।

कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को हुए घातक हमले के एक दिन बाद ही ये हवाई हमले हुए हैं। हवाईअड्डे पर हुए हमले में 12 सुरक्षा कर्मी, आठ नागरिक और 10 आतंकी मारे गए थे। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हवाईअडडे पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com