वाशिंगटन:
पाकिस्तान से जवाब-तलब करते-करते अमेरिका के शीर्ष अधिकारी पल्टी मार गए हैं और अब वे पाकिस्तान के बचाव में बात करते दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार या एनएसए टॉम डॉनिलॉन ने कहा कि ओसामा की मौजूदगी की जानकारी न तो पाक सरकार को थी और न ही पाकिस्तानी सेना या खुफिया एजेंसियों को। उन्हें ऐसी जानकारी होने के कोई सबूत हमारे पास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मिलकर यह पता लगाया जाना है कि ओसामा कैसे ऐबटाबाद पहुंचा और 6 साल तक यहां रहा। ये भी जांच की जानी है कि क्या ओसामा की इस्लामाबाद से भी नज़दीकियां थीं। ओसामा के ऐबटाबाद में होने की 50 फीसदी उम्मीद थी और इसी आधार पर ओबामा ने अमेरिकी हमले को मंजूरी दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक, सरकार, लादेन, जानकारी