विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

रूस ने किया भारत का समर्थन, पाक को दी आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने की नसीहत

रूस ने किया भारत का समर्थन, पाक को दी आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने की नसीहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर स्थिति ‘आक्रामक’ होने पर चिंता जताते हुए रूस ने कहा कि वह पाकिस्तान से अपेक्षा करता है कि वह अपनी सरजमीं से आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को रोकने के लिए ‘प्रभावी’ कदम उठाएगा.

रूस ने दोनों पड़ोसियों से यह भी कहा कि वे तनाव नहीं बढ़ने दें और बातचीत के जरिए अपने विवाद सुलझाएं. एक बयान जारी कर रूस ने कहा कि वह आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ ‘निर्णायक संघर्ष’ के साथ खड़ा है. रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के पास स्थिति आक्रामक होने पर हम चिंतित हैं.’

बयान के मुताबिक, ‘हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे तनाव नहीं बढ़ने दें और बातचीत के जरिए राजनीतिक एवं कूटनीतिक माध्यमों से अपनी मौजूदा समस्याएं सुलझाएं. हम आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के साथ खड़े हैं.’ रूस ने कहा, ‘हम पाकिस्तान सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह अपने देश की जमीन पर आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्जिकल स्ट्राइक, सर्जिकल हमला, रूस, पाकिस्‍तान, एलओसी, पीओके, Surgical Strike, Russia, Pakistan, LOC, POK, Indian Army, भारतीय सेना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com