विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2014

पाकिस्तान ने प्रणब, मोदी को दिवाली पर मिठाई भेजी

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के संबंधों में कड़वाहट के बावजूद पाकिस्तान ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीपावली की मिठाई भेजी है।

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित और उनकी पत्नी की ओर से मिठाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी भेजी गई है।

सूत्रों के अनुसार बासित ने मिठाई के डिब्बे मोदी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ ही राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को भी भेजे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि यह 'पहल' उच्चायोग स्तर पर की गई है।

गौरतलब है कि भारतीय बलों ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बार बार किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघनों के चलते दीपावली पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मिठाई नहीं भेजी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब और जम्मू कश्मीर में मिठाई और शुभकामनाओं का आदान प्रदान नहीं किया जो कि विशेष रूप से दिवाली और ईद जैसे त्योहार के मौके पर किए जाने वाले सद्भाव का भाव होता है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपावली, नरेंद्र मोदी, प्रणब मुखर्जी, अब्दुल बासित, पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित, भारत-पाक संबंध, Narendra Modi, Pranab Mukherjee, Abdul Basit, Indo-Pak Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com