कराची/इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की सरकार दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित किए जा चुके पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद मांगेगा।
मुशर्रफ पर आरोप है कि वह बेनजीर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मुहैया करा पाने में नाकाम रहे थे। दिसंबर, 2007 में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी।
सिंध प्रांत में असेंबली के सदस्यों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा, ‘अदालत मुशर्रफ को पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है और अब सरकार रेड कार्नर नोटिस के लिए कदम उठा रही है। हम इंटरपोल के जरिए उन्हें यहां लाएंगे ताकि वह मुकदमे का सामना करें।’ उन्होंने कहा कि आतंकवादविरोधी अदालत की ओर से कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन मुशर्रफ यहां नहीं आए। उनको यहां लाने के प्रयास अब तक नाकाम रहे हैं और ऐसे में इंटरपोल की मदद ली जाएगी।
मुशर्रफ पर आरोप है कि वह बेनजीर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मुहैया करा पाने में नाकाम रहे थे। दिसंबर, 2007 में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी।
सिंध प्रांत में असेंबली के सदस्यों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा, ‘अदालत मुशर्रफ को पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है और अब सरकार रेड कार्नर नोटिस के लिए कदम उठा रही है। हम इंटरपोल के जरिए उन्हें यहां लाएंगे ताकि वह मुकदमे का सामना करें।’ उन्होंने कहा कि आतंकवादविरोधी अदालत की ओर से कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन मुशर्रफ यहां नहीं आए। उनको यहां लाने के प्रयास अब तक नाकाम रहे हैं और ऐसे में इंटरपोल की मदद ली जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं