विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2011

पाक में स्कूल बस पर फायरिंग, पांच बच्चे मरे

इस्लामाबाद: उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में पेशावर शहर के बाहरी इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को एक स्कूल वैन पर हमला करके पांच बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। बंदूकधारियों ने मतानी क्षेत्र में आज दोपहर एक निजी स्कूल की वैन को निशाना बनाया। पुलिस अधिकारियों के हवाले से टीवी समाचार चैनलों ने कहा कि पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने पांच घायल बच्चों में से दो की हालत गंभीर बताई है। बंदूकधारियों ने इस वाहन पर उस समय हमला किया जब यह बच्चों को स्कूल से वापस घर ले जा रही थी। किसी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा बलों ने हमलावरों को ढूंढ निकालने के लिए खोजी अभियान चलाया है। करीब दो साल पहले इसी क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर आत्मघाती हमला हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, स्कूल, बस, फायरिंग, Pak, School, Bus, Firing