विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2012

अमेरिका के माफी मांगने के बाद पाक ने नाटो के लिए खोला आपूर्ति मार्ग

ब्रसेल्स: नाटो के महासचिव एंडर्स फोग रासमुसेन ने मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान को जाने वाला आपूर्ति मार्ग खोलने की घोषणा किए जाने का स्वागत किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रासमुसेन ने कहा, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के लिए पाकिस्तान से होकर जाने वाले आपूर्ति मार्ग का दोबारा खोला जाना आईएसएएफ देशों व हमारे सहयोगी पाकिस्तान के बीच मजबूत सहयोग को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने एक वक्तव्य जारी कर कहा, अफगानिस्तान को स्थिरता वाला क्षेत्र बनाने में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका है।" रासमुसेन ने कहा, "आईएसएएफ राष्ट्र शिकागो शिखर सम्मेलन के लिए सहमत हो गए हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण व समृद्ध अफगानिस्तान के लिए क्षेत्रीय सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है।

बीते नवंबर में पाकिस्तान ने यह आपूर्ति मार्ग बंद कर दिया था। उस समय नाटो ने सीमा पार आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए एक हवाई हमला किया था लेकिन इसमें गलती से 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की ओर से इसके लिए माफी मांगे जाने के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार की रात घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान को जाने वाला सड़क मार्ग दोबारा खोल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hillary Clinton, Hina Rabbani Khar, NATO, NATO Supply Routes, Pakistan Drone Strike, US-Pak Agreement, हिलेरी क्लिंटन, हिना रब्बानी खार, नाटो, नाटो आपूर्ति मार्ग, पाकिस्तान ड्रोन हमला, अमेरिका-पाकिस्तान समझौता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com