विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

कराची में विस्फोट, जरदारी के सुरक्षाकर्मी सहित चार लोग मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के मुख्य सुरक्षाकर्मी सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

यह विस्फोट शहर के गुरुमंदिर इलाके में बुलेट प्रूफ वाहन को निशाना बनाकर किया गया। इसमें जरदारी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बिलाल शेख की मौत हो गई।

राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने बताया कि कराची में जरदारी हैं, लेकिन हमले के समय वह घटनास्थल से बहुत दूर थे और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

राहत अधिकारी अनवार काजमी ने कहा कि चार शवों और 12 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिलाल शेख, आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तानी राष्ट्रपति, सुरक्षा अधिकारी, Pakistani President, Bilal Sheikh, Asif Ali Zardari, Security Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com