विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2012

पाकिस्तान : जींस पहनने के कारण पुलिसकर्मी ने ले ली बहन की जान

लाहौर: पाकिस्तान में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर जींस पहनने के कारण अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल असद अली अपनी 22 वर्षीय बहन नजमा बीवी के 'पुरूषों के परिधान', खासकर जींस पहनने से बहुत नाराज था। भाई-बहन के बीच इस मुद्दे पर झगड़ा हुआ और अली ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।

इससे कुछ दिन पहले ही अली ने बहन को चेताया था कि वह जींस और पैंट न पहना करे, नहीं तो वह उसकी जान ले लेगा। बाद में नजमा ने पुलिस स्टेशन में अपने भाई के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराया था और सुरक्षा की मांग की थी। इसके बावजूद पुलिस ने अली पर कोई कार्रवाई नहीं की। अली फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाई ने बहन की जान ली, हत्यारा भाई, जींस पहनने पर हत्या, Brother Killed Sister, Brother Kills Sister On Wearing Jeans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com