खन्ना:
पंजाब के खन्ना, राजपुरा और दूसरे कस्बों में रह रहे पाकिस्तान के कई हिंदू परिवारों ने भारत की नागरिकता मांगी है। इन हिंदुओं का कहना है कि पाकिस्तान में आतंकवाद का माहौल कायम रहने के कारण वे वहां वापस नहीं जा सकते। इनमें से कइयों का दावा है कि कई सालों से भारत में रहने के बावजूद सरकार ने नागरिकता की उनकी याचिका अब तक स्वीकार नहीं की है। वर्तमान में न्यू मॉडल टाउन में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू ओम लाल ने बताया कि वह 20 सितंबर, 1999 को अपने परिवार के साथ यहां आये थे। उनके परिवार को हर साल यहां रहने की अनुमति लेनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने 2007 में भारत की नागरिकता का आवेदन दिया था, जिसे पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय से सकारात्मक अनुशंसाओं के साथ 26 मई, 2010 को केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दिया गया। लाल ने कहा, हम वापस नहीं जा सकते। वहां आतंकवाद का माहौल कायम है। हम चाहते हैं कि सरकार हमें भारत की नागरिकता दे दे। खन्ना कस्बे में पाकिस्तान के छह परिवारों के लगभग 35 सदस्य रहते हैं। कई परिवार लंबे समय से राजपुरा में भी रह रहे हैं, जिन्होंने भी नागरिकता की मांग की है। इन परिवारों का कहना है कि उनकी दुनिया इन दोनों कस्बों तक ही सिमट कर रह गई है क्योंकि इन्हें कहीं भी बाहर जाने के लिए पुलिस की अनुमति लेनी होती है।