विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2012

'सरबजीत की रिहाई के लिए हर कोशिश करेगी पाक सरकार'

'सरबजीत की रिहाई के लिए हर कोशिश करेगी पाक सरकार'
एनडीटीवी से एक खास बातचीत में पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पिछले 20 सालों से मौत की सजा पाए लाहौर की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए पाकिस्तान की सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। इससे सरबजीत के परिवार के सामने उसकी रिहाई को लेकर नई उम्मीद जगी है।

इससे पहले, पाकिस्तान की यात्रा पर गए भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ अपनी मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जरदारी ने भी उन्हें यह भरोसा दिलाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जरदारी ने पाकिस्तानी अधिकारियों से सरबजीत के मामले से संबंधित विवरण जुटाने को कहा है।

सरबजीत को 1990 में पाकिस्तान के पंजाब में हुए बम हमलों में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में दोषी पाया गया था और मौत की सजा सुनाई गई थी। इन बम धमाकों में 14 लोग मारे गए थे।

सरबजीत लगतार यह कहता आया है कि यह मामला गलत पहचान से जुड़ा हुआ है।

हाल ही में सरबजीत ने आरोप लगाया था कि लाहौर जेल के अधिकारी उसे ‘दूषित’ खाना दे रहे हैं जिसे ‘खाना मुश्किल’ है और उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया जा रहा है।

इस साल मई में सरबजीत ने राष्ट्रपति जरदारी के समक्ष दया की नई अपील भेजी थी। अबतक सरबजीत राष्ट्रपति के समक्ष पांच बार माफी की अपील कर चुके हैं।

माफी के मामले पर मलिक ने कहा कि इस मामले में कानून के अनुरूप फैसला किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sarabjeet Singh, सरबजीत की रिहाई, पाक सरकार, Pak Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com