लाहौर:
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने वर्ष 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमला करने वाले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के मुखौटा संगठन जमात उद दावा के सबसे बड़े केंद्र के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए हैं।
प्रांतीय सरकार ने मुम्बई हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के केंद्र ‘मरकज-ए-तैयबा’ के लिए 6.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का अनुदान दिया है।
पंजाब की सरकार ने इसके साथ ही इसी केंद्र में एक ‘नॉलेज पार्क’ बनाने और दूसरे विकास कार्यों के लिए 35 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का आवंटन अलग से किया है। इसका प्रावधान साल 2013-2014 के वित्तीय बजट में किया गया है। प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन सरकार की ओर से प्रांतीय एसेंबली में बजट पेश किया गया। इसी में आवंटन की विस्तृत जानकारी पेश की गई।
जमात का केंद्र लाहौर के बाहरी इलाके मुरिदकी में स्थित है। अपने बजट भाषण में प्रांत के वित्त मंत्री मुज्तबा शुजौर रहमान ने ऐलान किया कि प्रांतीय सरकार का इरादा एक बड़ा ‘नॉलेज पार्क’ बनाने का है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पार्क और पंजाब में कई अन्य योजनाओं के लिए 35 करोड़ रपये आवंटित किए हैं।
प्रांतीय सरकार ने मुम्बई हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के केंद्र ‘मरकज-ए-तैयबा’ के लिए 6.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का अनुदान दिया है।
पंजाब की सरकार ने इसके साथ ही इसी केंद्र में एक ‘नॉलेज पार्क’ बनाने और दूसरे विकास कार्यों के लिए 35 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का आवंटन अलग से किया है। इसका प्रावधान साल 2013-2014 के वित्तीय बजट में किया गया है। प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन सरकार की ओर से प्रांतीय एसेंबली में बजट पेश किया गया। इसी में आवंटन की विस्तृत जानकारी पेश की गई।
जमात का केंद्र लाहौर के बाहरी इलाके मुरिदकी में स्थित है। अपने बजट भाषण में प्रांत के वित्त मंत्री मुज्तबा शुजौर रहमान ने ऐलान किया कि प्रांतीय सरकार का इरादा एक बड़ा ‘नॉलेज पार्क’ बनाने का है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पार्क और पंजाब में कई अन्य योजनाओं के लिए 35 करोड़ रपये आवंटित किए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान सरकार, हाफिज सईद, करोड़ों का अनुदान, Pak Govt, Millions Aid To Hafiz Saeed, India's Most Wanted