विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

पाकिस्तान की अदालत परवेज मुशर्रफ की याचिका पर 9 जनवरी से करेगी सुनवाई

पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को एक पीठ का गठन किया है जो पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ की एक याचिका पर सुनवाई करेगी.

पाकिस्तान की अदालत परवेज मुशर्रफ की याचिका पर 9 जनवरी से करेगी सुनवाई
परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. (फाइल फोटो)
लाहौर:

पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को एक पीठ का गठन किया है जो पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ की एक याचिका पर सुनवाई करेगी. मुशर्रफ ने उस विशेष अदालत के गठन के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसने उन्हें देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई है.

पाकिस्तान की कोर्ट का फरमान- अगर मुशर्रफ मौत हो जाती है तो, सेंट्रल स्क्वायर पर शव को तीन दिन तक लटकाएं

तीन सदस्य वाली एक विशेष अदालत पीठ ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई हुई है. इससे पहले मुशर्रफ ने लाहौर उच्च न्यायालय का दरवाजा इस विशेष अदालत के गठन के खिलाफ खटखटाया था. जियो टीवी की खबर के मुताबिक पीठ मुशर्रफ की याचिका पर नौ जनवरी, 2020 से सुनवाई शुरू करेगी.

VIDEO: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में मिली सजा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com