विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

पाकिस्तानी अदालत ने मुंबई हमले की सुनवाई 29 जनवरी तक स्थगित की

लाहौर:

पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक एक अदालत ने मुंबई हमला मामले की सुनवाई 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। इस मामले में अदालत लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात लोगों के खिलाफ सुनवाई कर रही है।

अदालत के सूत्रों ने बताया कि लाहौर से करीब 80 किमी दूर स्थित गुजरांवाला जिले में मुस्लिम कमर्शियल बैंक के एक बैंकर ने मंगलवार को इस्लामाबाद की आतंकवाद निरोधक अदालत में गवाही दी कि एक आरोपी ने धन का लेनदेन किया था।

बचाव पक्ष के वकील ने सवाल किया कि यह कैसे साबित किया जा सकता है कि कथित आरोपी ने जिस धन का लेनदेन किया था, उसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया। अदालत ने मामले की सुनवाई 29 जनवरी तक स्थगित की तथा कुछ और निजी गवाहों को समन जारी किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई आतंकी हमला, 26/11 आतंकी हमला, पाकिस्तानी अदालत, लश्करे तैयबा, Mumbai Terror Attacks, 26/11 Attack, Pakistan Court