विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

Pakistan: राष्ट्रपति ने ली अचानक छुट्टी, टला नए मंत्रीमंडल का शपथग्रहण समारोह

Pakistan Crisis: इससे पहले राष्ट्रपति डॉ अल्वी (Dr Alvi) देश के 23वें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के शपथ-ग्रहण से कुछ घंटे पहले ही बीमार पड़ गए थे. फिलहाल उनके ट्विटर के मुताबिक राष्ट्रपति को "असहजता"  हो रही है और एक डॉक्टर ने उनकी जांच भी की है.

Pakistan: राष्ट्रपति ने ली अचानक छुट्टी, टला नए मंत्रीमंडल का शपथग्रहण समारोह
Pakistan में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के अचानक छुट्टी पर जाने के कारण टला शपथग्रहण समारोह

पाकिस्तान (Pakistan) की नई कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह टल गया है क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) , जिन्हें शपथ दिलवानी थी, वो सोमवार को अचानक छुट्टी पर चले गए थे.  उन्होंने "कुछ तकलीफ" होने के कारण यह फैसला लिया है. पाकिस्तान की नई केंद्रीय कैबिनेट को मंगलवार को थपथ लेनी थी.  ARY न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार, नई कैबिनेट मंगलवार या बुधवार को भी शपथ ले सकती है.  पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के 14 मंत्री और PPP के 11 सदस्य प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के केंद्रीय मंत्रीमंडल में होंगे.

 PML-N लीडर मरियम औरंगजेब ने इससे पहले यह पुष्टि की थी.  PML-N की नेता ने कहा, " सहयोगी दलों के बीच विचार-विमर्थ की यह लंबी प्रक्रिया चल रही है, जल्दी ही इसे अंतिम रूप देकर घोषित किया जाएगा."

इससे पहले डॉ अल्वी देश के 23वें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शपथ-ग्रहण से कुछ घंटे पहले ही बीमार पड़ गए थे. फिलहाल उनके ट्विटर के मुताबिक राष्ट्रपति को "असहजता"  हो रही है और एक डॉक्टर ने उनकी जांच भी की है. 

राष्ट्रपति के ट्वीट के अनुसार, डॉक्टर ने उनकी विस्तृत जांच की है और उन्हें कुछ दिन आराम करने को कहा है." इसके बाद बिना कोई आगे की जानकारी दिए राष्ट्रपति अल्वी सोमवार को छुट्टी पर चले गए.  

वहीं एक खबर यह भी है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद की शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद अब सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी मंगलवार को नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे. मीडिया की कई खबरों में यह जानकारी दी गई.

‘जियो टीवी' की खबर के अनुसार, मंत्रिमंडल के सदस्यों को स्थानीय समायुनसार सोमवार रात साढ़े आठ बजे शपथ लेनी थी, हालांकि जब प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति कार्यालय से सम्पर्क किया तो अल्वी ने उन्हें शपथ दिलाने से इनकार कर दिया.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अब सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी को नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने के लिए मंगलवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में सदन में बुलाया जाएगा.

राष्ट्रपति अल्वी के बीमार होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी पिछले सप्ताह संजारानी ने ही पद की शपथ दिलाई थी।

अल्वी, अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com