विज्ञापन
This Article is From May 23, 2011

कराची हवाई ठिकाने पर गोलीबारी थमी, 14 मरे

कराची: कराची के फ़ैसल एयरबेस और उसके सटे ही नेवी बेस पीएनएस मेहरान में 16 घंटे बाद गोलीबारी थमी जब पाकिस्तानी सेना एयरबेस दोबारा कब्जा जमाने में कामयाब हुई। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान नेवी के 8 ऑफिसर और दो रेंजर मारे गए। पाक गृहमंत्री रहमान मलिक के मुताबिक सभी चार तालिबान हमलावरों के मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया। गौरतलब है कि रविवार की रात करीब दस बजकर चालीस मिनट पर तालिबान हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि हमलावर दो सीढ़ियों का इस्तेमाल कर बेस के भीतर दाखिल हुए और वहां खड़े तीन विमानों में से एक को अपना निशाना बनाया। रहमान मलिक ने बताया कि इस दौरान सुरक्षाबल 11 चीनी और 6 अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे लेकिन इस घटना के बाद ना सिर्फ आम लोगों में दहशत है बल्कि भीतर से हिल चुकी सरकार ने भी सुरक्षा इंतज़ामों का नए सिरे से जायज़ा लेने के लिए बैठक बुलाई है। खबरें यह भी आ रही हैं कि इस गोलीबारी में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, एयरबेस, हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com