विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2011

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, चार मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बाजौर कबायली इलाके में शनिवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम चार लोग मारे गए। आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों के काफिले के समीप विस्फोटकों से लदे अपने वाहन को उड़ा दिया। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने टेलीविजन चैनल 'एक्सप्रेस टीवी' के हवाले से बताया कि  यह हमला अफगानिस्तान सीमा से लगे बाजौर के सालारजाई इलाके में हुआ। किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मी थे या कोई और यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आत्मघाती, हमला