विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

लाहौर हमला : मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा, पीएम मोदी ने शरीफ को फोन करके शोक जताया

लाहौर हमला : मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा, पीएम मोदी ने शरीफ को फोन करके शोक जताया
तस्वीर : AFP
लाहौर: रविवार को लाहौर में हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन करके आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए 'शोक जताया'। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट में जानकारी दी कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताने के लिए फोन किया।’ उन्होंने लिखा‘बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रयासों से कोई समझौता नहीं किए जाने की जरूरत पर बल दिया।’मोदी ने ट्विटर के माध्यम से लाहौर हमले की ‘निंदा’की थी।

पार्क आसान निशाना था
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक भीड़भाड़ वाले पार्क में बम विस्फोट से 70 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। यह वीभत्स आत्मघाती हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े एक समूह जमातुल अहरार नामक आत्मघाती हमलावर ने किया। एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों के लिए पार्क एक आसान निशाना था। पंजाब के मंत्री बिलाल यासीन ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों की हालत गंभीर है। पंजाब पुलिस के मुताबिकआत्मघाती हमलावर ने खुद को झूलों के पास विस्फोट से उड़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लगता है जैसे आत्मघाती हमलावर का मुख्य निशाना बच्चे थे। पार्क लाहौर के एक पॉश इलाके में स्थित है। इसी शहर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर है। इसे अपेक्षाकृत शांत इलाका माना जाता है।

बचावकर्मियों के साथ मिलकर सेना भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है। लाहौर के सभी अस्पतालों में आपातस्थिति की घोषणा की गयी है। घायलों को रक्तदान के लिए लोगों से अपील की गयी है। अस्पताल में पीड़ितों में से एक सलीम शाहिद ने कहा‘जब जोरदार विस्फोट हुआ तब मेरे दोनों बच्चे झूले पर थे। बच्चे और मैं जमीन पर गिर गए। मैं बेहोश सा हो गया। जब होश आया तो मैं बच्चों की तलाश में भागा। उपर वाले का शुक्र है वह जीवित हैं, उनके माथे पर चोट आई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लाहौर हमला, नवाज़ शरीफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान में आतंकवाद, Lahore Attack, Nawaz Sharif, PM Narendra Modi, Terrorism In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com