विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

चीन के उपप्रधानमंत्री वांग यांग बोले - हमारी और पाकिस्तान की दोस्ती स्टील से भी अधिक मजबूत

इस्लामाबाद के कन्वेंशन सेंटर में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए वांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और 'यह दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरेगी

चीन के उपप्रधानमंत्री वांग यांग बोले - हमारी और पाकिस्तान की दोस्ती स्टील से भी अधिक मजबूत
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: दुनिया को अपनी दोस्ती का एक और ताजा उदाहरण देते हुए सोमवार को चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचे. पाकिस्तान ने सोमवार को चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग के साथ देश का स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती 'स्टील से भी ज्यादा मजबूत और शहद से भी ज्यादा मीठी है'. इस्लामाबाद के कन्वेंशन सेंटर में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए वांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और 'यह दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरेगी और आने वाली पीढ़ियों के साथ और मजबूत होगी.'

समारोह राष्ट्रपति ममनून हुसैन द्वारा ध्वजारोहण समारोह और 31 बंदूकों की सलामी के साथ शुरू हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी और देश की सशस्त्र सेनाओं के तीनों प्रमुख भी मौजूद थे. हुसैन ने इस मौके पर कहा, 'आइए, हम अपने मतभेद भुलाकर मातृभूमि के विकास और सम्पन्नता में योगदान दें. हम नफरत और गलतफहमियां दूर कर प्यार और सद्भावना बढ़ाएं.' पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने रविवार की आधी रात को वाघा सीमा पर देश का अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्र ध्वज फहराया. 120 फीट गुना 80 फीट के ध्वज को 400 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया. सेना प्रमुख ने कहा, 'हम पाकिस्तान के हर आतंकवादी को सूली पर चढ़ा देंगे.'

यह भी पढे़ं : चीन बन रहा दुनिया के लिए आफत, अमेरिका ने कहा- उसकी हरकतें आतंकवाद जैसी

अफगानिस्तान और भारत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे दुश्मन भले ही पूरब में हों या पश्चिम में, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पाकिस्तानी जवान उनके आगे कभी नहीं झुकेंगे.'
VIDEO : डोकलाम पर भारत को मिला भूटान का साथ

उन्होंने पाकिस्तान की आंतरिक और बाहरी चुनौतियों को लेकर कहा, 'जो भी ताकत पाकिस्तान को कमजोर करने की कोशिश करेगी, पाकिस्तानी सेना और अन्य सभी संस्थाएं उनके प्रयासों को नाकाम कर देंगी.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com