विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

क्या आपको पता है, चीन में यहां पर है सिर्फ एक स्कूल और अभी खुली है लाइब्रेरी

क्या आपको पता है, चीन में यहां पर है सिर्फ एक स्कूल और अभी खुली है लाइब्रेरी
प्रतीकात्मक फोटो
योंगशिंग द्वीप: चीन के सुदूर दक्षिणी द्वीप स्थित सांशा शहर में गुरुवार को शहर के एकमात्र स्कूल में पहला सार्वजनिक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) खोला गया। स्कूल बीते साल नवंबर में खुला था, जिसमें किंडरगार्टेन व प्राथमिक स्कूल आयु के 28 छात्र तथा 10 शिक्षक हैं।

2012 में हुई थी सांशा की स्थापना
जुलाई 2012 में सांशा की स्थापना हुई थी। यह जीशा, झोंगशा तथा नानशा द्वीप समूहों में 200 टापुओं के साथ ही दक्षिण चीन सागर के 20 लाख वर्गकिलोमीटर समुद्री क्षेत्र को प्रशासित करता है। चाइना पब्लिशिंग ग्रुप कॉरपोरेशन ने सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण तथा प्रबंधन के लिए गुरुवार को सांशा प्रशासन के साथ एक समझौता किया।

योंगशिंग द्वीप पर किया गया समझौते पर हस्ताक्षर
समझौते पर हस्ताक्षर योंगशिंग द्वीप पर किया गया। पब्लिशिंग हाउस ने योंगशिंग स्कूल को तीन लाख युआन कीमत की 13 हजार पुस्तकें दान में दी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, पुस्तकालय, स्कूल, China, Library, School