इराक में आतंकवादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों के कारण जून माह के दौरान 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
ये आंकड़े संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से जारी किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जून माह की शुरुआत में इराक में इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) तथा इसके सहयोगी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों के बाद से अब तक वहां 1,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन दुजैरिक ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) ने मरने वालों की नई संख्या जारी की है, जिसके अनुसार जून में अब तक इराक में 1,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
यूनएएमआई के ये आंकड़े पूर्वी इराक में 5-22 जून के बीच मरने वाले लोगों के हैं। दुजैरिक ने कहा, निनेवेह, दियाला तथा सलाह अल-दीन प्रांतों में संघर्ष के दौरान 757 लोग मारे गए हैं, जबकि करीब 600 घायल हुए हैं। 300 से अधिक लोग राजधानी बगदाद तथा देश के दक्षिणी हिस्से के विभिन्न इलाकों में मारे गए हैं। अधिकतर लोगों की मौत कार बम विस्फोटों में हुई।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इराक के उत्तरी प्रांतों तथा राजधानी बगदाद में लोगों का अपहरण भी जारी है। इस माह तुर्की के 48 नागरिकों तथा भारत के 40 नागरिकों का अपहरण इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल से किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं