विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

बांग्लादेश पुलिस ने ढाका हमले में शामिल एक आतंकी को ढेर किया, तीन महिला आतंकी घायल

बांग्लादेश पुलिस ने ढाका हमले में शामिल एक आतंकी को ढेर किया, तीन महिला आतंकी घायल
प्रतीकात्मक चित्र
ढाका: बांग्लादेश पुलिस ने शनिवार को एक आतंकवादी को गोली से उड़ा दिया, जिसने कैफे हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुठभेड़ में तीन महिला आतंकवादी घायल भी हुई हैं.

आतंकवाद रोधी दस्ते और सीमा पार अपराध प्रकोष्ठ ने राजधानी के अजीमपुर इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया और नए जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के मर चुके नेता मुराद की पत्नी सहित तीन आतंकियों को पकड़ लिया.

ढाका मेट्रोपालिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त मसूदुर रहमान ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के एक दस्ते ने अजीमपुर में एक मकान पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही मकान के अंदर छिपे चार आतंकवादियों (जिनमें तीन महिलाएं थीं) ने हमला बोल दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

रहमान ने बताया कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया, जिससे पांच पुलिसकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जिसे अब्दुल करीम माना जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, ढाका हमला, बांग्लादेश पुलिस, आतंकी ढेर, Bangladesh, Dhaka Attack, Bangladesh Police, Terrorist Killed