विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2013

अमेरिकी स्कूल गोलीबारी : संदिग्ध आरोपी ने दो को घायल कर की आत्महत्या

अमेरिकी स्कूल गोलीबारी : संदिग्ध आरोपी ने दो को घायल कर की आत्महत्या
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

किसी अध्यापक से संभवत: नाराज होने के कारण कोलोराडो के हाईस्कूल में गोलीबारी करने वाले किशोर ने दो छात्रों को घायल करने के बाद आत्महत्या कर ली।

एरापाहो हाईस्कूल के चौकस छात्रों ने उस अध्यापक को तत्काल ही सूचित कर दिया था, जिसे यह किशोर निशाना बनाने वाला था। सूचना मिलने पर वह अध्यापक तुरंत ही इमारत से निकल गया था।

न्यू टाउन नरसंहार की बरसी की शाम की घटना ने एक बार फिर देश के स्कूलों में हिंसा की संभावनाओं की ओर इशारा किया है।

अधिकारियों ने कहा कि घायल विद्यार्थियों में से एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य छात्र को हल्की चोटें आई थी और उसे बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

अस्पताल की प्रवक्ता ने कहा कि एक तीसरे व्यक्ति की चोटों का भी उपचार किया जा रहा है, लेकिन उसे गोली नहीं लगी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिकी स्कूल, स्कूल में फायरिंग, US, US School, Firing In School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com