विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी की हत्या, जिनाइदा ज़िले की यह घटना

बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी की हत्या, जिनाइदा ज़िले की यह घटना
बांग्लादेश पुलिस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बांग्लादेश के जिनाइदा ज़िले में एक और हिंदू पुजारी की हत्या हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुजारी की हत्या कल मंदिर में की गई। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस इस हत्या की पीछे की वजहों की तलाश कर रही है। पुजारी का नाम श्यामोनदा दास है। प्रशासन के मुताबिक इस पुजारी की हत्या उस वक़्त हुई जब वो सुबह की पूजा की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक से एक शख़्स वहां पहुंचा और उसने पुजारी की हत्या कर दी।

हाल में हुई हत्याएं
- 23 अप्रैल, 2016: राजशाही विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर रेजाउल करीम सिद्दीक़ी
- 5 जून, 2016: पुलिस अफ़सर की बीवी महमूदा अख़्तर की हत्या
- 8 मई, 2016: एक सूफ़ी की हत्या
- 14 मई 2016: 75 साल के बौद्ध भिक्षू की हत्या
- 21 फरवरी, 2016: पुजारी जगेश्वर राय की हत्या
- 7 अगस्त, 2015: ब्लॉगर निलय नील की हत्या

बांग्लादेश में हिंदुओं का हाल
- बांग्लादेश में 1.5 करोड़ हिंदू
- हिंदू आबादी वाला तीसरा सबसे बड़ा देश
- भारत में 97 करोड़, नेपाल में 2.5 करोड़ हिंदू
- 1947 में पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में 28% हिंदू थे
- 1981 में बांग्लादेश में सिर्फ़ 12% हिंदू रह गए
- 2011 की जनगणना के मुताबिक अभी सिर्फ़ 9% हिंदू
- 2013-14 में 20 ज़िलों में हिंदू विरोधी हिंसा
- 50 हिंदू मंदिर, 1500 हिंदुओं के घर तबाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, जिनाइदा जिला, पुजारी की हत्या, हिंदू पुजारी की हत्या, हिंदू की हत्या, Bangladesh, Jinaida, Hindu Priest Killed, Hindu Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com