विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2015

कोपेनहेगन में स्वीडन के विवादास्पद कलाकार के कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, एक की मौत

कोपेनहेगन में स्वीडन के विवादास्पद कलाकार के कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, एक की मौत
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
कोपेनहेगन:

कोपेनहेगन के एक कैफे में अभिव्यक्ति की आजादी (फ्रीडम ऑफ स्पीच) विषय पर स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

2007 में पैगम्बर मोहम्मद के रेखाचित्र को लेकर लार्स विल्क्स को कई धमकियां मिल चुकी हैं। टीवी2 ने बताया कि क्रुड्टोएंडेन कैफे की खिड़की से करीब 30 गोलियां दागी गईं। डेनमार्क में फ्रांस के राजदूत फै्रंकोइस जिमरे भी कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट कर अपने सकुशल होने की पुष्टि की।

समारोह की आयोजकों में से एक हेले मेरेट ब्रिक्स ने बताया कि समारोह में विल्क्स भी मौजूद थे, लेकिन वह जख्मी नहीं हुए। उन्होंने बताया, मैंने एक नकाबपोश व्यक्ति को पीछे भागते हुए देखा। कुछ पुलिस अधिकारी जख्मी हुए। मैं इसे सीधे तौर पर विल्क्स पर हमला मानती हूं।

उत्तरी कोपेनहेगन में मौजूद इस कैफे को जैज कंसर्ट के लिए जाना जाता है और गोलीबारी के दौरान कैफे में 'आर्ट, ब्लासफेमी एंड द फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' विषय पर समारोह का आयोजन हो रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com