विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2011

ओमान तट के समीप 21 भारतीय किए गए अगवा

मुम्बई: ओमान तट के समीप एक तेल टैंकर का अपहरण कर लिया गया जिस पर चालक दल के 21 भारतीय सदस्य सवार हैं। जहाजरानी महानिदेशालय (डीजीएस) ने एक बयान में बताया कि जब एमवी फेयरचेम बोगे सलालह में था तब उसे अगवा कर लिया गया। हालांकि डीजीएस ने यह नहीं बताया कि किसने अपहरण किया है। इस जहाज को मुम्बई स्थित एंग्लो इस्टर्न शिप मैनेजमेंट परिचालित करता है। निदेशालय ने इस घटना की सूचना भारतीय नौसेना, ब्रिटिश मैरीटाइम ओर्गनाइजेशन तथा अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओमान, तट, भारतीय, अगवा