विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2012

चीन में तेल रिसाव से जोरदार विस्फोट, 20 की मौत

बीजिंग: दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत में एक ट्रक से तेल रिसाव के कारण हुए भीषण विस्फोट से 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 40 टन पेट्रोल लेकर जा रहा ट्रक तड़के 4.30 बजे गुआंगदोंग में यानजिआंग एक्सप्रेस वे पर एक अन्य ट्रक से टकरा गया।

शहर के इंटरनेट सूचना कार्यालय ने अपनी अधिकारिक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर बताया, "टक्कर के बाद तेल रिसाव होने की वजह से आग लग गई।"

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 14 लोग जख्मी हैं।
आग ने एक लकड़ी के कारखाने और कुछ अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। सूत्रों ने बताया की हताहतों में सबसे अधिक श्रमिक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Oil-leak-triggered Blast In China, Oil Leak Blast, चीन में तेल रिसाव से विस्फोट, तेल रिसाव से विस्फोट, चीन की खबरें, China News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com