विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

बराक ओबामा ने पुतिन को सीरिया में हवाई हमले बंद करने को कहा : व्हाइट हाउस

बराक ओबामा ने पुतिन को सीरिया में हवाई हमले बंद करने को कहा : व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: बराक ओबामा और व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया संकट पर स्पष्ट रूप से बातचीत की जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने रूसी समकक्ष से ‘‘सकारात्मक भूमिका’’ निभाने और युद्ध से जर्जर देश के उदारवादी विपक्ष के खिलाफ रूसी हवाई हमला अभियान रोकने को कहा।

संघर्षविराम संबंधी वार्ता के कुछ ही दिन शेष होने के बावजूद उत्तरी सीरिया में कुर्द निशानों पर तुर्की की बमबारी पर अमेरिका चिंता के बीच ओबामा ने युद्ध से जर्जर देश के मौजूदा हालात और मामले को सुलझाने के लिए दोनों देश क्या कदम उठा सकते हैं, इस पर चर्चा करने के लिए पुतिन को फोन किया।

व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा ने सीरिया के उदारवादी विपक्ष पर रूसी हवाई हमले को रोककर रूस द्वारा महत्वपूर्ण ‘सकारात्मक भूमिका’ निभाए जाने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने इंटरनेशनल सीरिया सपोर्ट ग्रुप की 11 फरवरी को हुई बैठक में लिए गए फैसलों और समझौतों पर चर्चा किया।

फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान सीरिया के घिरे हुए इलाकों में तेजी से मानवीय सहायता पहुंचाने की जरूरतों पर बल दिया। व्हाइट हाउस ने कहा, दोनों नेताओं में सहमति बनी कि अमेरिका और रूस इंटरनेशनल सीरिया सपोर्ट ग्रुप के महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर संपर्क में बने रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, व्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति, Barack Obama, Russia, सीरिया, हवाई हमले, Russia Air Strikes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com