विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2013

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर अमेरिका, जापान ने की चर्चा

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर अमेरिका, जापान ने की चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो एबे ने इस सप्ताह के शुरू में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट करने के लिए मिलकर काम करने की बात कही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो एबे ने इस सप्ताह के शुरू में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट करने के लिए मिलकर काम करने की बात कही है।

दोनों नेताओं ने बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के खिलाफ उकसावे की इस कार्रवाई का जवाब देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार किया।

व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है, "उन्होंने, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अहम कार्रवाई कर सके इसके लिए और उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर रोक लगाने के कदम पर सहयोग करने की बात कही है।" बातचीत के दौरान ओबामा ने दोहराया कि अमेरिका जापान से की गई आत्मरक्षा की प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, परमाणु परीक्षण, बराक ओबामा, जापान, North Korea, Nuclear Test, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com