गैलप के ताजा सर्वे के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की रेटिंग अपने सबसे निचले स्तर पर है। ओबामा की रेटिंग गिरकर महज 41 प्रतिशत रह गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
गैलप के शुक्रवार को आए ताजा सर्वे के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रेटिंग अपने सबसे निचले स्तर पर है। ओबामा की रेटिंग गिरकर महज 41 प्रतिशत रह गई है। गैलप ने कहा कि नवीनतम तिमाही सर्वे के मुताबिक ओबामा की रेटिंग पिछले तिमाही से चार प्रतिशत कम हुई है। पिछले तिमाही में उनकी रेटिंग 45 प्रतिशत थी। इसका कहना है कि ओबामा अगले राष्ट्रपति चुनावों में जीतेंगे या नहीं, यह बात उनके शासन की 12वीं तथा 13वीं तिमाही के सर्वे के बाद साफ हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बराक ओबामा, सर्वे, लोकप्रियता