न्यूयॉर्क / वाशिंगटन:
अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित एक स्कूल में गोलीबारी की ताजा घटना के बाद ओबामा प्रशासन पर इस बात का दबाव बढ़ गया है कि देश के शस्त्र कानूनों को लेकर उचित कदम उठाए जाएं।
कनेक्टिकट के न्यूटाउन स्थित सैंडी हूक एलीमेंटरी स्कूल में 20-वर्षीय युवक एडम लांजा ने गोलीबारी की, जिसमें 20 बच्चे और छह वयस्क मारे गए। मारे गए बच्चे पांच से 10 साल उम्र के बीच थे। यह घटना कोलोराडो के थियेटर और विस्कोन्सिन के गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी से मिलती-जुलती है।
इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में सदमे की स्थिति है और भावुक ओबामा ने इस तरह की घटनाओं पर लगाम के लिए सार्थक कार्रवाई का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, अमेरिका इस तरह की त्रासदियों से गई बार गुजर चुका है और देश को साथ आकर इसके खिलाफ सार्थक कदम उठाना होगा ताकि ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके।
उधर, व्हाइट हाउस को संबोधित करते हुए की गई एक ऑनलाइन अपील में कहा गया है कि अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक के जरिये शस्त्र नियंत्रण के मुद्दे को तत्काल सुलझाया जाए। स्कूल में गोलीबारी के बाद की गई इस अपील के पक्ष में 43,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि ओबामा के सांत्वना भरे शब्द पर्याप्त नहीं हैं और राष्ट्रपति को देश में शस्त्र नियंत्रण कानूनों को कड़ा बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी होगी। ब्लूमबर्ग 'मेयर्स अगेन्स्ट इल्लीगल गन्स' के सह अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि वर्जीनिया टेक, औरोरा और विस्कोन्सिन में ऐसी घटना हो चुकी हैं। अब समय आ गया है कि ओबामा शस्त्र नियंत्रण कानूनों पर एक विधेयक कांग्रेस में भेजें ताकि समस्या का हल निकल सके। कनेक्टिकट के गवर्नर डेनेल मेलोय ने गोलीबारी स्थल पर पहुंच कर मृतक बच्चों के अभिभावकों को सांत्वना दी और घटना की निंदा की।
कनेक्टिकट के न्यूटाउन स्थित सैंडी हूक एलीमेंटरी स्कूल में 20-वर्षीय युवक एडम लांजा ने गोलीबारी की, जिसमें 20 बच्चे और छह वयस्क मारे गए। मारे गए बच्चे पांच से 10 साल उम्र के बीच थे। यह घटना कोलोराडो के थियेटर और विस्कोन्सिन के गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी से मिलती-जुलती है।
इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में सदमे की स्थिति है और भावुक ओबामा ने इस तरह की घटनाओं पर लगाम के लिए सार्थक कार्रवाई का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, अमेरिका इस तरह की त्रासदियों से गई बार गुजर चुका है और देश को साथ आकर इसके खिलाफ सार्थक कदम उठाना होगा ताकि ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके।
उधर, व्हाइट हाउस को संबोधित करते हुए की गई एक ऑनलाइन अपील में कहा गया है कि अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक के जरिये शस्त्र नियंत्रण के मुद्दे को तत्काल सुलझाया जाए। स्कूल में गोलीबारी के बाद की गई इस अपील के पक्ष में 43,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि ओबामा के सांत्वना भरे शब्द पर्याप्त नहीं हैं और राष्ट्रपति को देश में शस्त्र नियंत्रण कानूनों को कड़ा बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी होगी। ब्लूमबर्ग 'मेयर्स अगेन्स्ट इल्लीगल गन्स' के सह अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि वर्जीनिया टेक, औरोरा और विस्कोन्सिन में ऐसी घटना हो चुकी हैं। अब समय आ गया है कि ओबामा शस्त्र नियंत्रण कानूनों पर एक विधेयक कांग्रेस में भेजें ताकि समस्या का हल निकल सके। कनेक्टिकट के गवर्नर डेनेल मेलोय ने गोलीबारी स्थल पर पहुंच कर मृतक बच्चों के अभिभावकों को सांत्वना दी और घटना की निंदा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, कनेक्टिकट स्कूल गोलीबारी, बराक ओबामा US School Shooting, Connecticut Shooting, Barack Obama