वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की उपराष्ट्रपति को शाक्तियां हस्तांतरित करने की घोषणा मिस्र के लोगों को इस बात के प्रति आश्वस्त नहीं कर पाई है कि सरकार लोकतांत्रिक सुधारों के लिए गंभीर है। टेलीविजन पर प्रसारित मुबारक के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद गुरुवार देर रात ओबामा ने एक बयान जारी करके यह बात कही। अपने संदेश में मुबारक ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति को शक्तियां हस्तांतरित करेंगे लेकिन जनआंदोलन के बावजूद फिलहाल राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक ओबामा ने कहा, "मिस्र के लोगों को बताया गया है कि शक्तियों का हस्तांतरण होगा लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह हस्तांतरण तुरंत, सार्थक और पर्याप्त होगा या नहीं।" उन्होंने कहा, "मिस्र के बहुत लोग इस बात के प्रति आश्वस्त नहीं हैं कि सरकार लोकतंत्र स्थापित करने के लिए गंभीर है।" ओबामा ने कहा कि मिस्र की सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह मिस्र के लोगों को मुबारक की योजना स्पष्ट रूप से बताए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शक्तियां, हस्तांतरण, मिस्र, ओबामा