वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नासा के बढ़ते बजट में कटौती करने की योजना है। उन्होंने कांग्रेस को भेजे नासा के वर्ष 2012 के बजट में अगले पांच साल तक उसमें कोई बढ़ोतरी न करने की बात कही है। ओबामा अगले पांच साल तक यानी वर्ष 2016 तक नासा के बजट को पिछले साल जितना ही रखना चाहते हैं। पिछले साल नासा का बजट 18.7 अरब डॉलर था। सितंबर में खत्म होने वाले वितीय वर्ष 2011 के लिए नासा ने जो कुल धन मांगा है यह राशि उससे 1.6 प्रतिशत कम है। नासा प्रशासक चार्ल्स बोल्डेन ने एक प्रेस वार्ता में कहा, इस बजट का मलतब है कि हमें अपने तत्कालीन उपलब्ध धन से ही काम करना होगा ताकि हम अपने भविष्य की योजनाओं पर काम कर सकें। विशेषज्ञों का कहना है कि नासा के बजट से वाशिंगटन की ताजा वितीय स्थिति का पता चलता है। वाशिंगटन के स्पेस पॉलिसी इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक जॉन लॉग्सडॉन का कहना है, अब (सरकार के पास) ज्यादा धन उपलब्ध नहीं हैं। लॉग्सडॉन ओबामा सरकार के स्वतंत्र सलाहकार हैं। उन्होंने कहा, इससे नासा के मिशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, मगर काम की रफ्तार जरूर कम हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बजट, ओबामा, नासा