वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बहरीन के शाह हमद बिन ईसा अल-खलीफा से टेलीफोन पर हुई बातचीत में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा करते हुए अर्थपूर्ण सुधारों की अपील की। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने शुक्रवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा करते हुए बहरीन सरकार से सुधारों को लागू करने और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की अपील की। बहरीन की राजधानी मनामा में शुक्रवार को लूलू चौक पर सेना द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग किए जाने से कई लोग घायल हुए। इससे एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों पर सोते समय किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। ओबामा ने बहरीन के राजा से कहा कि उनकी स्थिरता बहरीन के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि बहरीन के लोगों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए वह अर्थपूर्ण सुधारों की प्रक्रिया शुरू करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बहरीन, ओबामा, प्रदर्शन