विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2012

अफगान में 16 नागरिकों की हत्या पर ओबामा ने जताया दुख

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से फोन कर अफगान नागरिकों की हत्या पर दुख व्यक्त किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से फोन कर अफगान नागरिकों की हत्या पर दुख व्यक्त किया।

कंदहार प्रांत में रविवार को एक अमेरिकी सैनिक ने अपने बेस के बाहर अंधाधुंध फायरिंग कर महिलाओं-बच्चों सहित 16 नागरिकों की हत्या कर दी थी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया, "राष्ट्रपति ओबामा ने अफगानिस्तान के लोगों से दुख प्रकट किया और जिम्मेदार व्यक्ति को दंड देने के लिए अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया, "ओबामा ने अफगान लोगों के सम्मान एवं दोनों देशों के मध्य मजबूत रिश्तों का पुन: हवाला दिया।" ओबामा ने इस घटना को दुखद एवं सदमा देने वाला बताया और कहा कि यह घटना हमारी सेना के चरित्र और अफगानिस्तान के लोगों के प्रति इसके सम्मान को नहीं व्यक्त करती है। पिछले महीने अमेरिकी सैनिकों द्वारा कुरान की प्रतियां जलाने के कारण दोनों देशों के मध्य पहले से ही तनावपूर्ण हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Hamid Karzai, बराक ओबामा, हामिद करजई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com