
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की फाइल फोटो
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक रेडियो इंटरव्यू में ये माना है कि उनका देश अभी तक नस्लवाद की समस्या से उबरा नहीं हैं। ओबामा की शब्दों में, ‘अमेरिका को इस समस्या से उबरने में काफ़ी वक्त़ लगेगा।’ वहीं, इस मुद्दे पर बाद में व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ओबामा को अपने बयान पर खेद नहीं हैं और वह इस बयान माफी भी नहीं मांगें।
इससे पहले, एक बातचीत में ओबामा ने कहा, ‘नस्लवाद हमारी रगों में है और इसका संबंध सिर्फ़ सार्वजनिक जगहों पर कालों के लिए निगर यानी हब्शी शब्द के प्रयोग भर से नहीं मतलब रखता है।’
चर्चित इंटरव्यू
बीबीसी की खबर के अनुसार बराक ओबामा का ये चर्चित इंटरव्यू साउथ कैरोलाइना में कथित नस्लवादी हमले के तुरंत बाद प्रसारित किया गया। इस हमले में 9 अफ्रीकी अमेरिकियों की मौत गई थी।
ओबामा इस हमले में मारे गए एक शख्स़ की अंत्येष्टी में श्रद्धांजलि भाषण भी देंगे। ओबामा के निजी दोस्त क्लेमेंटा पिंकेनी कैरोलाइना के उस चर्च के पादरी हैं जहां ये हमला हुआ था।
ये इंटरव्यू सोमवार को प्रसारित हुआ था जिसका संचालन हास्य अभिनेता मार्क मेरॉन ने किया था।
इच्छाशक्ति की कमी
सोमवार को प्रसारित इंटरव्यू में हास्य अभिनेता मार्क मेरॉन ने राष्ट्रपति ओबामा से बात की है। इंटरव्यू के दौरान ओबामा ने ये भी माना कि, ‘नस्लभेद की समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए जितनी इच्छाशक्ति दिखाई जानी चाहिए उतनी अमेरिकी संसद यानि कांग्रेस ने नहीं दिखाई है।’
ओबामा ने इस बातचीत के दौरान ये भी कहा कि, ‘ये सिर्फ़ खुल्लम-खुल्ला भेदभाव का मामला नहीं है, कोई भी समाज रातों-रात नहीं बदलता ख़ासकर उन मामलों में जहां ऐसी प्रैक्टिस 200-300 सालों से चली आ रही है।’
हालांकि, उन्होंने ये माना कि अमेरिका के सामाजिक हालात उनके बचपन के दिनों की तुलना में काफ़ी बेहतर हुए हैं, लेकिन काले लोगों को ग़ुलाम बनाने जाने की प्रथा की एक लंबी काली छाया की तरह जो हमारे डीएनए का हिस्सा बन गई है और आगे बढ़ रही है।’
इससे पहले, एक बातचीत में ओबामा ने कहा, ‘नस्लवाद हमारी रगों में है और इसका संबंध सिर्फ़ सार्वजनिक जगहों पर कालों के लिए निगर यानी हब्शी शब्द के प्रयोग भर से नहीं मतलब रखता है।’
चर्चित इंटरव्यू
बीबीसी की खबर के अनुसार बराक ओबामा का ये चर्चित इंटरव्यू साउथ कैरोलाइना में कथित नस्लवादी हमले के तुरंत बाद प्रसारित किया गया। इस हमले में 9 अफ्रीकी अमेरिकियों की मौत गई थी।
ओबामा इस हमले में मारे गए एक शख्स़ की अंत्येष्टी में श्रद्धांजलि भाषण भी देंगे। ओबामा के निजी दोस्त क्लेमेंटा पिंकेनी कैरोलाइना के उस चर्च के पादरी हैं जहां ये हमला हुआ था।
ये इंटरव्यू सोमवार को प्रसारित हुआ था जिसका संचालन हास्य अभिनेता मार्क मेरॉन ने किया था।
इच्छाशक्ति की कमी
सोमवार को प्रसारित इंटरव्यू में हास्य अभिनेता मार्क मेरॉन ने राष्ट्रपति ओबामा से बात की है। इंटरव्यू के दौरान ओबामा ने ये भी माना कि, ‘नस्लभेद की समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए जितनी इच्छाशक्ति दिखाई जानी चाहिए उतनी अमेरिकी संसद यानि कांग्रेस ने नहीं दिखाई है।’
ओबामा ने इस बातचीत के दौरान ये भी कहा कि, ‘ये सिर्फ़ खुल्लम-खुल्ला भेदभाव का मामला नहीं है, कोई भी समाज रातों-रात नहीं बदलता ख़ासकर उन मामलों में जहां ऐसी प्रैक्टिस 200-300 सालों से चली आ रही है।’
हालांकि, उन्होंने ये माना कि अमेरिका के सामाजिक हालात उनके बचपन के दिनों की तुलना में काफ़ी बेहतर हुए हैं, लेकिन काले लोगों को ग़ुलाम बनाने जाने की प्रथा की एक लंबी काली छाया की तरह जो हमारे डीएनए का हिस्सा बन गई है और आगे बढ़ रही है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, नस्लभेद टिप्पणी, रेडियो इंटरव्यू, US President Barack Obama, Radio Interview, Racism