विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2014

भारतीय गणतंत्र दिवस पर बराक ओबामा ने दी बधाई

भारतीय गणतंत्र दिवस पर बराक ओबामा ने दी बधाई
फाइल फोटो
वाशिंगटन/नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। ओबामा ने भारत के 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की जनता को अमेरिकी जनता की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं भेजी है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे संदेश में ओबामा ने कहा है, इस दिन, हम भारत की जनता के साथ उसके प्रेरणादायी लोकतांत्रिक विरासत का जश्न मनाते हैं। हमारी साझेदारी हमेशा हमारे साझे मूल्यों और हितों से प्रेरित रही है।

राष्ट्रपति ने कहा है, मैं अपनी जनता की उम्मीदों व इच्छाओं और इस वैश्विक साझेदारी को पूरा करने के लिए आपके साथ आगे काम करने को उत्सुक हूं।

ओबामा ने कहा है, जीवंत मित्रता और साझेदारी के साथ मैं अमेरिकी जनता की तरफ से आपको गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं और अनवरत उन्नति और शांति की कामना करता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com